MLA PANDAUL

MR. JHA IS AN MLA AND SPOKEPERSON BJP BIHAR

Sunday, August 16, 2009

माननीय विधायक श्री विनोद नारायण झा की परिकल्पना पुरी हुई .




पटना १४ अगस्त , अमिताभ रंजन झा
६३ वीं स्वतंत्र दिवस के शुभ संध्या पर माननीय मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया । गौरतलब है की इस संग्रहालय एवं मूर्ति की मांग पंडौल विधायक श्री विनोद नारायण झा ने मुख्यमंत्री से की थी ,उनकी इस मांग के बाद मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय सूरज बाबु की स्मृति में संग्रहालय एवं आदमकद प्रतिमा बनाने का सम्बंधित मंत्रालय को निर्देश दिया था जिसका परिणाम आज ४ वीरचंद पटेल मार्ग में देखा जा सकता है । इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री सुशिल मोदी एवं मंत्री और विधयक उपस्थित थे .

शहीद सूरज नारायण सिंह की आदमकद मूर्ति का अनावरण पटना में मुख्यमंत्री द्वारा की गयी

१४ अगस्त २००९ ,पटना , अमिताभ रंजन झा
आज ६३ वां स्वंतंत्रता सालगिरह के शुभ अवसर पर शहीद सूरज नारायण सिंह के आदम् कद मूर्ती का अनावरण वीरचंद पटेल मार्ग स्थित सूरज नारायण सिंह संग्रहालय में माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतिश कुमार द्बारा किया गया .सनद रहे की इस आदम कद मूर्ती एबम संग्रहालय की परिकल्पना पंडौल के माननीय विधायक श्री विनोद नारायण झा ने किया था । इसका उद्घाटन माननीय विधायक श्री विनोद नारायण झा उन्ही के द्वारा पहल के पश्चात् मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने आज मूर्त रूप दिया। इस अवसर पर मूख्यमंत्री के साथ उपमुख्मंत्री सुशिल मोदी ,रेनुदेवी मंत्री बिहार सरकार नरेन्द्र सिंह ,रामाश्रय प्रसाद सिंह एवं अन्य विधायक भी उपस्थित थे । मुख्यमंत्री नीतिश कुमार ने कहा आज देश को उनके द्वारा किए गए कृतों को याद रखना होगा.

Tuesday, August 11, 2009

श्री विनोद नारायण झा पंडौल कें माननीय विधायक

श्री विनोद नारायण झा प्रदेश भाजपा प्रवक्ता एवं विधायक पंडौल विधानसभा बिहार के जानेमाने नेता में माने जाते रहे हैं , उनके द्वारा किया गया कार्य के विषय में जल्द ही इस ब्लॉग पर प्रदर्शित करने की कोशिश करूंगा । विधान सभा में प्रश्न पूछने में काफी आगे रहें हैं और अपनी उपस्थिति दमदार ढंग से रखते रहें हैं । उनकी इसी लोकप्रियता के कारण आगामी मंत्रिमंडल के बिस्तार में उनकी सम्मलित होने की संभावना प्रबल मानी जा रही है । वैसे भी आगामी चुनाव में पार्टी सवर्ण वोटो को अपने और खीचने का पुरा प्रयाश करेगी क्योंकि कांग्रेस की नजर सवर्ण वोटो पर ही है। लिहाजा अगर देखा जाए तो प्रदेश अध्यक्ष भी किसी सवर्ण को बनाया जा सकता है जिसमें इनकी संभावना ज्यादा बनती है